समाजसेवी और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवसंकर सिंह ने आज जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट के लिए नामांकन किया। नामांकन के दौरान भारी संख्या में जनसैलाब सड़को पर उतर पड़ा। गाजेबाजे के साथ शिवसंकर सिंह अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे।
पार्टी का नही परिवारबाद का विरोधी हूं : शिवसंकर सिंह
आपको बता दें कि शिवसंकर सिंह जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा के प्रबल दावेदार थे परन्तु एन वक्त पर रघुवर दास के भारी दबाव के कारण उनकी बहू पूर्णिमा को टिकट मिल गया जिसके बाद कई शीर्ष नेताओं ने इसका विरोध भी जताया था और पार्टी से किनारा कर लिया। नामांकन के दौरान अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि वे करीब तीन दशकों से पार्टी की निःस्वार्थ सेवा करते आये है। उन्होंने कभी भी पार्टी से सहयोग नही लिया अपितु पार्टी को हर जगह हरसंभव तन मन औऱ धन से पार्टी को सहयोग किया है। लेकिन किसी व्यक्ति विशेष को खुश करने के लिए पार्टी का यह निर्णय पार्टी के सारे कार्यकर्ताओं के लिए काफी आहत भरा है