भाजपा नेता सह सामाजिक संस्था “कोशिश : एक़ मुस्कान लाने की” के संरक्षक शिवसंकर सिंह का सफाई अभियान लगातार जारी है। वे जगह जगह क्षेत्रो को चिन्हित कर के वहाँ लगे कचड़े के ढेर को जेसीबी द्वारा हटवा रहे है। इसी क्रम में आज रिफ्यूजी कॉलोनी और उरांव बस्ती को सीतारामडेरा से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर लगे कूड़े के अंबार को जीसीबी से हटवाकर वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी करवाया ताकि क्षेत्र में मच्छड़ के प्रकोप को कम किया जा सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगो से साफ सफाई बरकरार रखने की अपील भी की
उन्होंने कहा कि यहाँ नियमित सफाई नही होने से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है तथा बदबू से परेशान है।इसके अलावा रास्ते में फैले कूड़े के अंबार से लोगो को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगो से मिल रही लगातार शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए शिवसंकर सिंह ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और फिर जेसीबी के माध्यम से क्षेत्र को कचड़ा मुक्त करवाया इसके बाद स्थानीय लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी
Posted inGeneral