रांची(RANCHI): झारखंड में नई सरकार का गठन होने के बाद सभी मंत्री को विभाग भी दे दिया गया है. इसमें अगर गौर करें तो सबसे ज्यादा पैसे वाला विभाग तीन लोगों के पास मौजूद है. जिनके विभाग में बेहिसाब पैसे है.साथ ही बड़ी जिम्मेवारी भी इन तीनों के पास मौजूद है. इसमें सीएम हेमंत सोरेन के साथ वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और ग्रामीण विकास विकास विभाग की मंत्री दीपिका पांडे शामिल है.
अगर देखे तो मुख्यमंत्री के पास कई विभाग मौजूद है. गृह,खान से लेकर बालविकास समेत कई अहम विभाग मौजूद है. इसमें 39241.94 करोड़ रुपये है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के पास 25613.86 करोड़ का बजट है. वहीं तीसरे नंबर पर ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पांडे सिंह के पास 19189.29 करोड़ है. अगर देखे तो मुख्यमंत्री के अलावा दो मंत्री के पास बजट का सबसे ज्यादा पैसा है. बता दे कि मुख्यमंत्री के साथ दोनों मंत्रियों के कंधे पर भी बड़ी जिम्मेवारी है. पैसा तो बजट में बेहिसाब है जिससे राज्य की तस्वीर बदल सके. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में कैसे विकास हो. सड़क से लेकर अन्य मूलभूत सुविधा के लिए ग्रामीण विकास विभाग के कंधे पर जिम्मेवारी है.गाँव की चमचमाती सड़क पंचायत का विकास दीपिका पांडे सिंह को करना है. इसके अलावा महिलाओं को सम्मान,सुरक्षा से लेकर राजस्व का सबसे बड़ा विभाग खान सीएम के हाथ में है. इन दोनों के अलावा राधा कृष्ण किशोर के पास वित्त विभाग है. सबसे बड़ी जिम्मेवारी इनके कंधे पर है. जिससे राज्य के हर व्यक्ति के आय को बढ़ाया जा सके. एक ऐसा बजट आए जिससे सभी लोगों को खुशी हो सके.