श्री श्याम सखा मंडल एवं आनंद मार्ग ने पूर्णिमा नेत्रालय में 40 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण करवाया गया,9 जनवरी को गदरा में एवं 11 जनवरी सोनारी में होगी नेत्र जांच शिविर

श्री श्याम सखा मंडल एवं आनंद मार्ग ने पूर्णिमा नेत्रालय में 40 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण करवाया गया,9 जनवरी को गदरा में एवं 11 जनवरी सोनारी में होगी नेत्र जांच शिविर

Spread the love

जमशेदपुर: आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल , श्री श्याम सखा मंडल धतकीडीह एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से दृष्टि सेवा महा अभियान के तहत आनंद मार्ग ने आयुष्मान एवं(डी.बी.सी.एस )राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से लगभग 70 मोतियाबिंद चिन्हित हुए। जो रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित हुए उनका मोतियाबिंद मेच्योर्ड हो चुका था,रोगियो का पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 7 जनवरी को30 एवं 8 जनवरी को आज 40 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया। दो रोगी के शुगर बढ़ जाने के कारण उनका ऑपरेशन नहीं हो पाया। आज 40 रोगियों को दवा एवं चश्मा देकर घर पहुंचा दिया गया।

9 जनवरी बृहस्पतिवार को आनंद मार्ग जागृति, गदरा शिव मंदिर के पास आंखों की बीमारी के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया है। 11 जनवरी शनिवार को आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से सोनारी कबीर मंदिर के पास सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस सेवा मूलक कार्य में आनंद मार्ग के सुनील आनंद,पवन अग्रवाल ,महावीर अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, खुशमन उदानी, प्रमोद सिंह
बिनोद दंगबाज़ीय, दिपु दंगबाज़ीय , मनोज खेमका ,पीयूष अग्रवाल ,
दिपु अग्रवाल (सोनारी), प्रमोद अग्रवाल (सोनारी), चेतन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, नरेश गुप्ता, नंद किशोर, लल्लू अग्रवाल, सुकेश अग्रवाल (एडवोकेट), संजू शर्मा, राजेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शरद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल तथा अन्य लोगों का भी सहयोग रहा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *