शहर की प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए तथा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने अपराधियों की एक सूची बनाई है और उस पर कार्रवाई कर रही है जिसके तहत आज लगभग एक दर्जन से ज्यादा कुख्यात अपराधियों पर सीसीए लगाया गया और 5 अपराधियों को तड़ीपार घोषित कर दिया गया जमशेदपुर पुलिस की यह पहल अपराध पर लगाम लगाने के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है आए दिन जमशेदपुर में हत्या और गोलीबारी की घटनाएं सुनने को मिल रही है इसी को रोकने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने अजय कदम उठाया
आईए जानते हैं कि अपराधियों को किया गया है तड़ीपार
मोहम्मद फिरोज उर्फ डुलडुल (आजादनगर मंजल काजमी चौक निवासी)
मोहम्मद शहबान उर्फ सिंटू (आजादनगर निवासी)
सुमित कुमार सिंह उर्फ लंबू (परसुडीह बारीगोड़ा निवासी)
रघुवीर पाठक (परसुडीह बारीगोड़ा जनता रोड निवासी)
मनीष सिंह ( जुगसलाई गौशाला रोड निवासी)
इन अपराधियों पर लगाया गया है सीसीए
प्रवीर सिंह उर्फ छोटू
कन्हैया सिंह
गणेश सिंह
राहुल सिंह
सिंटू सिंह
नागेश्वर सिंह
साजन मिश्रा
डेविड टोप्पो
नीरज सिंह
आशीष तिवारी
सौरभ चौधरी उर्फ पूरन चौधरी
नीरज दुबे