
विगत दिनों पर परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला में शराब कारोबारी विजय साव की हत्या कर दी गई थी पुलिस ने आज हत्याकांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया मामले की जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि आपसी रंजिश में विजय की हत्या की गई थी पकड़ाये अपराधियों में सुंदरनगर पटेल बगान का रहने वाला साजिशकर्ता बबलू सिंह उर्फ संतोष कुमार सिंह, बागबेड़ा बजरंग टेकरी वायरलेस मैदान निवासी विपिन कुमार साव उर्फ बोदरा और आकाश कुमार शामिल है।
आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक स्कूटी, एक मोबाइल फोन और एक कार बरामद किया है. घटना में बरामद स्कूटी को घटना के दिन उपयोग किया गया था. छापेमारी टीम में डीएसपी तौकीर आलम, परसुडीह थानेदार मो. फैज अहमद, एसआई रितेश कुमार, अरूण कुमार, हीरालाल तुबिड़, विरेंद्र कुमार सिंह, एएसआई संदीप कुमार सिंह के अलावा सशस्त्र बल शामिल थी।