
विगत शुक्रवार को जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी के नामोटोला में अवैध शराब कारोबारी विजय साहू की कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसको लेकर आज स्थानीय महिलाओं ने नामोटोला के सरकारी शराब दुकान को बंद करने को लेकर दुकान के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया स्थानीय महिलाओं का कहना था कि यह एक आवासीय इलाका है और यहां पर शराब दुकान होने के कारण असामाजिक गतिविधियां काफी बढ़ गई है बाहर से अपराधिक प्रवृत्ति के लोग आकर यहां शराब का सेवन करते हैं और मारपीट करते हैं साथ ही यहां से गुजरने वाले स्थानीय महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना भी आम हो गई है जिसके कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन महिलाओं का कहना था कि इस घटना से परसुडीह थाना को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन थाना उनकी शिकायत पर कभी कोई कार्रवाई नहीं करती है जिसको लेकर आज विवश होकर उन्होंने शराब दुकान के बाहर धरना दिया उन्होंने प्रशासन को साफ चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन इस दुकान को बंद नहीं करवाती है तो मजबूरन हम महिलाएं ही इस दुकान में तालाबंदी कर देंगे