बानेश्वर महतो चांडिल : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत कुकड़ू व नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में पांच महत्वपूर्ण सड़कों का भूमि पूजन / शीलान्यास रविवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। शीलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि डेरे से रेलवे लाईन तक 1.5 किमी सड़क 94 लाख, लेटेमदा से जारगो 2.8 किमी सड़क 1 करोड़ 78 लाख, रुपरु से सिरुम 2.06 किमी 1 करोड़ 28 लाख, छातारडीह से जारगो 4.5 किमी 2 करोड़ 81 लाख रुपये व नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के रामनगर बांदू पथ से हेवन से लावा होते हुए आंडा तक 9.8 किमी 7 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा। उन्होंने कहा सड़को का निर्माण होने से ग्रामीणों को यातायात में सुबीधा होगी। उन्होंने सड़क निर्माण करने वाले संवेदक को सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा लोगों के मांगो के अनुसार सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, हरिदास महतो, युधिष्ठिर मांझी, कित्तीवास महतो, सपन महतो, समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
Posted inGeneral