
बानेश्वर महतो/चांडिल: प्रखण्ड के रूदिया पंचायत अंर्तगत दालग्राम गांव के टोला पहाड़धार में शुक्रवार को 7 लाख 9 हजार 100 की लागत से बनने वाली 500 फीट पीसीसी पथ के निमार्ण कार्य का शिलान्यास विधायक सबिता महतो ने नारियल फोड़कर किया। वहीं रूचाप पंचायत अंर्तगत हिरिमिली गांव के टोला बनडीह में भी 7 लाख 24 हजार 700 की लागत से बनने वाली 500 फीट पीसीसी पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक ने विधिवत रूप से किया । मौके पर विधायक ने सड़क निमार्ण कराने वाले संवेदकों को निर्देश दिया कि उक्त सड़को का निमार्ण गुणवत्तापूर्ण और समयावधि में हो ताकि आने वाले दिनों में लोगों को इसका लाभ मिल सके। मौके पर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, वार्ड सदस्य सह झायुमो जिला सचिव दीनबंधु महतो, उपाध्यक्ष बैधनाथ टुडु, दीनानाथ मार्डी, नीतू सिंह सरदार, भोला सिंह मुंडा, सुप्रभात साव, संगीता महतो, सुबोध साव, बिरोती मार्डी, भीम लायेक, अयोध्या मार्डी, सुमित्रा मार्डी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।