
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस लिया है। कुछेक सीटो को छोड़कर लगभग सारे विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम लगभग चयनित हो चुका है। प्रदेश चुनाव समिति ने प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाकर केंद्र को भेज दिया है अब केंद्र द्वारा इस पर अंतिम फैसला लेना बाकी है इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा काफी गंभीर दिख रही है प्रत्याशियों का चयन उनके क्षेत्र में सर्वे, उनके अनुभव , पार्टी के लिए उनके कर्तव्य परायणता समेत कई मानको को ध्यान में रखकर किया गया है। सिर्फ कुछ एक सीटों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सारे सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम लगभग फाइनल कर दिया गया है कोल्हान की 11 सीटों में भाजपा अपने कैंडिडेट उतार रही है जबकि इचागढ़ और जुगसलाई विधानसभा आजसू के खाते में गई है वहीं जमशेदपुर पश्चिम से जदयू को मौका मिलने के पूरे आसार दिख रहे हैं वही इस बार रांची और बोकारो से भाजपा नए चेहरे को मौका दे सकती है रांची से सीपी सिंह और बोकारो से वीरांची नारायण की जगह इस बार कोई नया चेहरा देखने को मिल सकता है