

आज स्टेसन चौक के पास स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग के दैरान एक पुलिसकर्मी द्वारा गर्भवती महिला के साथ बदतमीजी के बाद वहां मौजूद लोगो ने जमकर हंगामा किया। जिससे स्टेशन रोड में जाम की स्थिति उतपन्न हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस द्वारा संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच की जा रही थी इसी दौरान वहां से गुजर रही एक गर्भवती महिला को को चेकिंग के नाम पर रोका गया। जिसके बाद उक्त महिला ने पुलिस वाले पर बदसलूकी का इल्जाम लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने भी पुलिस वाले पर तानासाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह हंगामा रोड जाम के रूप में बदल गया। करीब आधे घंटे तक लोगो ने रोड जाम किये रखा जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद वरीय पदाधिकारी पहुंच कर मामले को शांत कराया और मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।