झारखंड के वैसे सरकारी दफ्तर जहां रिश्वत लेने देने की आशंका होती है उन तमाम दफ्तरों में एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन बोर्ड लगाए जाएंगे. अगले एक सप्ताह के भीतर हेल्पलाइन बोर्ड दफ्तर में लगा दिए जाएंगे. बोर्ड पर हेल्पलाइन नंबर लिखा रहेगा जिस पर आम लोग रिश्वतखोरी की शिकायत कर पाएंगे. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया की कोई भी आम इंसान घूसखोरो की जानकारी बिना किसी डर के फोन पर दे सकता है सूचना देने वाले व्यक्तियों की जानकारी गुप्त रखी जाएगी इसके लिए 9431105678, 06512710001 या 1064 पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है।
Posted inGeneral