भाजपा द्वारा राज्य सरकार के वादाखिलाफी को लेकर आयोजित युवा आक्रोश रैली को प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री आवास तक जाने से रोकने पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई। प्रशासन ने जब भाजपाइयों को रोकना चाहा तो जमकर धक्कामुक्की हुई। जबाब में प्रशासन ने भी जमकर लाठीचार्ज किया इसके अलावा आंसू गैस के गोले भी दागे गए। जिससे कई कार्यकर्ताओ को चोट भी आई है। पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछाड़ भी की। पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास जाने वाले रास्ते पर जगह जगह बैरिकेडिंग कर रखी थी ताकि भाजपाई वहाँ तक न जा सके । जब भाजपाइयों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया
Posted inGeneral