
विधायक समीर मोहंती के अनुशंसा से स्वीकृत हुए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से 6 सड़क निर्माण का शिलान्यास करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक समीर महान्ती ने नरियल फोड़कर शिलान्यास किया। ये सड़के इस प्रकार है
👉 NH -33 से नयाग्राम से बेतना तक
👉NH -33 से बाबनडीह तक
👉दाखुई मोड़ से बड़तोलिया तक पथ निर्माण
👉NH -33 से गोहालडांगरा कालियाम मटूरखाम तक
👉 बेतना मोड़ से खरकाशोल तक पथ निर्माण
👉NH -33 से गिरीटोला तक पथ निर्माण
सभी सड़कों का सांसद जी एवं विधायक जी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
मौके पर झामुमो प्रखंड सह प्रमुख धनंजय करुणामय,जिला परिषद रायदे हांसदा,पूर्व जिला परिषद सुनाराम हांसदा,जिला सह सचिव समीर दास,प्रखंड सचिव बलराम महतो,बाबूलाल मंडी,विजय गोस्वामी,निर्मल महतो,डोमन मंडी,मनोज महतो,राम चंद्र हेंब्रम,आदित्य गिरी,अभिजीत नायक,गुरुचरण सिंह, अमल मुंडा,ऋषिकेश खिलाड़ी,सरकार हेंब्रम, सनत घोष,मिथुन कर,विष्णु पातर,श्याम सोरेन,राकेश महतो आदि उपस्थित थे।