बीते दिनों 19 सितंबर को यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के बिजली विभाग मैं कार्यरत 30 वर्षीय श्याम सोरेन की काम करने के दौरान मौत हो गई थी इसके बाद आज ग्रामीणों ने मुआवजा एवं स्थाई नौकरी की मांग को लेकर कंपनी का गेट जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम सोरेन यूसीआईएल बराज में काम कर रहा था तभी तार में अचानक 440 वोल्ट का करंट का प्रवाह हो गया जिससे श्याम पूरी तरह से झुलस गया इसके बाद सहकर्मियों द्वारा उसे टाटा मैन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई उसकी मौत की खबर सुनकर गांव वाले आक्रोषित हो गए तथा ग्राम प्रधान की अगुवाई में कंपनी की गेट को जाम कर दिया और जोरदार हंगामा करने लगे इससे कंपनी का उत्पादन भी ठप हो गया ग्रामीणों का मांग है कि मृतक के परिवार में से किसी एक को स्थाई नौकरी , उसके बच्चे को कंपनी द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय में निशुल्क शिक्षा और अन्य डेथ बेनिफिट की सुविधा मुहैया कराई जाए
Posted inUncategorized