बुंडू स्थित दिउड़ी मन्दिर में मुंडा और पाहन पंडितो ने सुबह ताला लगा दिया। जिससे दूर दराज के इलाकों से पूजा करने आये भक्तो को बिना पूजा किये ही मायूस लौटना पड़ा। दरअसल बुंडू प्रशासन ने दिउड़ी मन्दिर ट्रस्ट के वहां के मुंडा पंडितो द्वारा विरोध किया जा रहा है। वह मंदिर का नियंत्रण अपने हाथ में रखना चाहते है। उन्होंने साफ कर दिया कि मंदिर की दानपेटी की चाभी उनके पास ही रहेगी और जब तक इस पर फैसला नहीं आ जाता तब तक मंदिर के पट बन्द रहेगा।
Posted inGeneral