
टाटानगर रेलवे स्टेशन उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब मृतक शंकर यादव के परिजन मुआवजे के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन के ऐसी वेटिंग लाउंज में पहुंचे जहां आरपीएफ के अधिकारियों के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई।परिजन वहां नौकरी की मांग और मुआवजा को लेकर डटे हुए थे वहीं आरपीएफ के जवान और रेलवे के ठेकेदार उन्हें लगातार बाहर खदेड़ने की कोशिश कर रहे थे तभी घटना की सूचना पाकर भाजपा जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार कुशवाहा मौके पर पहुंचे उन्होंने रेलवे प्रबंधन से बात की तथा ठेकेदार को भी चेतावनी दी की मृत्यु चाहे किसी भी वजह से हुई हो लेकिन इंसानियत के नाते मृतक के परिजन मुआवजे व नौकरी के हकदार है तब जाकर बात बनी और रेलवे प्रबंधन मृतक के परिजनों को ₹200000 और उसके बेटे राहुल यादव को नौकरी देने पर सहमत हुआ घटना की जानकारी देते हुए नीतीश कुमार कुशवाहा ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी हुई की रेलवे स्टेशन पर 1 मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर काफी परेशान है रेलवे प्रबंधन उनकी बात नहीं मान रहा है तभी वे तुरंत मौके पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने रेलवे प्रबंधन से मुआवजा एवं नौकरी के लिए आग्रह किया और प्रबंधन उनकी बात मानकर उनकी मांग को पूरा करने के लिए सहमत हुआ