जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की समृद्धि का भाव मन में लेकर जनसेवा के उद्देश्यों को पूर्ण करने में सतत प्रयासरत भाजपा नेता शिव शंकर सिंह द्वारा संचालित चलित कार्यालय से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आज सी ब्लॉक बागुनहातु में चलित कार्यालय के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आयुष्मान भारत योजना कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि बनवाने सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों के आवेदन प्राप्त हुए।
भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने कहा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए इस ध्येय के साथ लगातार चलित कार्यालय एवं नागरिक सुविधा केंद्र के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें योजना का लाभ लेने में मदद पहुंचाया जा रहा है।