भाजपा नेता अभय सिंह ने अपने और परिवार पर हुए केस को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता को घेरा… कहा सारी साजिश के पीछे मंत्री बन्ना गुप्ता का हाथ… चंदन यादव को भी घेरा कहा दूसरे का पैसा लेकर समाजसेवी बन बैठा है… चेक बाउंस के कई मामले सर पर मंडरा रहा हैं लेकिन कारवाई नहीं ???…

भाजपा नेता अभय सिंह ने अपने और परिवार पर हुए केस को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता को घेरा… कहा सारी साजिश के पीछे मंत्री बन्ना गुप्ता का हाथ… चंदन यादव को भी घेरा कहा दूसरे का पैसा लेकर समाजसेवी बन बैठा है… चेक बाउंस के कई मामले सर पर मंडरा रहा हैं लेकिन कारवाई नहीं ???…

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से जमशेदपुर के काशीडीह स्थित दुर्गा पूजा में हुए उपद्रव को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की. उनके खिलाफ लिखित शिकायत दायर करने के मामले में उन्होंने बताया कि काशीडीह में धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति, जो गोलगप्पा वाले को मारकर लहूलुहान कर दिया था. साथ ही पिंटू दास को उनके लोगों ने जो अस्तुरा चलाकर घायल कर दिए थे. वह मंत्री गुप्ता बन्ना गुप्ता के इशारे में किया गया एक रणनीति है।

चुनाव का समय नजदीक आते ही मंत्री बन्ना गुप्ता भयभीत होकर सक्रिय हो गए हैं और किसी भी प्रकार पुनः एक बार झूठे केस में अभय सिंह और उनका परिवार को डालकर जेल भेजने की मंशा है. श्री सिंह के साथ प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह, भाजपा नेता हलधर नारायण शाह, भाजपा के जिला मंत्री पप्पू सिंह, यादव समाज के अध्यक्ष जीतेंद्र यादव भी मौजूद थे. इस दौरान अभय सिंह ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर तीखा हमला किया और कहा कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है. अभय सिंह के पूरे परिवार तीनों भाई, तीन भतीजे, एक भांजा के नाम पर उन्होंने जानबूझकर के केस दर्ज करवाया है।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी हास्यास्पद है कि अगर भुक्तभोगी धर्मेंद्र को मार पड़ा तो उसको सरकारी अस्पताल में ना ले जाकर प्राइवेट हॉस्पिटल में मंत्री द्वारा क्यों अनुशंसा किया गया ? साथ ही गोलगप्पे वाले और जो पिंटू दास है, उनको क्यों नहीं टीएमएच में भर्ती कराया गया ? अभय सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन मेडिकल बोर्ड गठित कर इसकी जांच करें कि धर्मेंद्र को कितना चोट आया है यह जानबूझकर मंत्री के द्वारा ड्रामा रचा गया है कि लड़ाई झगड़ा बढ़े और अभय सिंह की लोकप्रियता खत्म हो. अभय सिंह ने कहा कि मंत्री बना गुप्ता इस केस को प्रभावित करना चाहते हैं और प्रशासन को लगातार दबाव बनाए हुए हैं।

प्रशासन की बातों से यह लगता है कि वह जिस प्रकार विगत दिनों रामनवमी झंडे के मसले पर दबाव में थे, ये अभय सिंह को एक झूठे केस मोहम्मद सागर द्वारा रंगदारी का केस डलवाया गया था, उसी प्रकार इस मारपीट केस में उनको भी अभियुक्त बना दिया जाए जिससे उनकी लोकप्रियता नष्ट हो जाए. अभय सिंह ने कहा है कि वीडियो फुटेज निकलवाया जाये, उस एरिया में क्योंकि एफआइआर में कहा है कि बंदूक, राइफल हथियार लेकर अभय सिंह के आदमी धर्मेंद्र को मारे हैं तो अभय सिंह ने कहा कि आज सोशल मीडिया के जमाने में या वीडियो फुटेज में कहीं भी अगर अभय सिंह या अभय सिंह के आदमी हथियार लेकर खड़े हैं तो उनको अभिलंब सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *