परसुडीह थाना के बाल सुधार गृह से मंगलवार को 5 बाल कैदी नाटकीय ढंग से फरार हो गए। फरार होने की सुचना पुलिस को तब मिली जब बाल सुधार गृह के बाल कैदियों की गिनती हो रही थी तभी पता चला कि 5 कैदी कम है। इसके बाद पूरे कारागृह में अफरातफरी का माहौल बन गया। इन 5 अपराधियों में 2 हत्या, 2 चोरी और 1 दुष्कर्म के मामले का दोषी है। इसके बाद पुलिस ने फरार सभी अपराधियो के परिजनों और वकीलों से सम्पर्क साधा। परिजनों पर दबाब बनाते ही सभी फरार कैदी बुधवार की रात फिर से आत्मसमर्पण कर दिये।
Posted inUncategorized