मंगलवार को बाड़ीगोरा स्थित दुर्गा पूजा पंडाल को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया बदमाशों ने पंडाल के कपड़ों को फाड़ दिया और फरार हो गए । घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। घटना की जानकारी देते हुए पूजा कमेटी के महासचिव नीरज सिंह ने बताया कि मंगलवार को पंडाल बना रहे कारीगर जब खाना खाने गए तो इस दरमियान कुछ असामाजिक तत्व पंडाल में लगे कपड़ों को फाड़ दिए इससे पूर्व दो दिन पहले भी किसी ने कारीगर के थैले को गायब कर दिया था जिसमें ₹5000 भी रखे हुए थे उन्होंने कहा कि हमारे आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। घटना की सूचना परसुडीह थाना को दे दी गई है सूचना पाकर परसुडीह थाना मौके पर पहुंची और पंडाल का निरीक्षण किया और कहा की दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी
Posted inGeneral