
जमशेदपुर दुर्गा पूजा के मौके पर लौहनगरी में परिचालन से शहर के बाजार में लोगों की चहल-पहल बढ़ने लगी है युवा जूतों के कारोबार से जुड़ रहे है। पूजा के महीने में बाजार में रौनक बढ़ी है। अक्टूबर से त्योहार शुरू हो जाते हैं। इसे लेकर छोटे-बड़े दुकानदारों में बेहतर कारोबार होने की उम्मीद जगी है। वही बिस्टुपुर में असद फूटवेयर नए आउटलेट खुलते ही उनके ओनर मोहमद फैज़ान ने बताया कि अगर हमारे यहाँ एक जोड़े जूते पर एक जोड़ी स्लीपर मुफ्त मिलेगी और भी कई छूट मिलेगी, एक ओर दुर्गा पूजा समितियां पूजा की तैयारी में जुटी हैं, दूसरी ओर बाजार भी तैयारी में जुट गया है। बाजार में पूजा को लेकर दुकानें सजने लगी है। दुकानदारों का युवक-युवतियों के लिए नए डिजाइन के जूते एवं मनमोहक पोशाक पर फोकस किया है। इसे लेकर ब्रांडेड कंपनी के जूते के लिए ऑर्डर दिए जा रहे हैं। वहीं, दुकानदार 1 अक्टूबर से ही नए जूतों का स्टॉक शुरू हो गया है। लोग मनपसंद एवं ब्रांडेड जूते खरीदारी कर सकेंगे। नए जूते-चप्पल भी मंगवाए गए है। इस वर्ष पूजा पर समय से पहले नए स्टॉक का सामान उपलब्ध होगा।