
बहरागोड़ा के ब्रम्हनकुंडी, खेदुआ, गोपालपुर, चाकुलिया के चलुनिया, मलकुंडी, कुचियाशोली, और गुड़ाबांधा के मुराकाटा समेत कई पंचायत इलाकों में लगभग दर्जनों सोलर पंप कई दिनों से खराब पड़े हैं पंचायत प्रतिनिधियों को स्पष्ट गाइडलाइन नहीं हो पाने के कारण इनकी मरम्मत का कार्य अधर में पड़ा है पेयजल विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच आवंटन राशि के स्रोत को लेकर कई तरह के मसले हैं जिसका भुगतान जनता भुगत रही है वहीं एचडीएफसी खाताधारको को मैया सम्मान योजना का लाभ मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है चाकुलिया प्रखंड के माडदाबांध और मिश्रीकाटा में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है जिसके कारण उस क्षेत्र के कई बच्चे प्रभावित हो रहे हैं चाकुलिया प्रखंड के जमुआ, कालियाम, बडामारा चंदनपुर कलापथर जैसे इलाकों में हाथियों का आवागमन लगातार बना रहता है इन हाथियों ने इन इलाकों में रहने वाले कई लोगों का अभी तक मौत के घाट उतार दिया है लेकिन अभी तक इस क्षेत्र में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाए हैं वही बहरागोरा प्रखंड के खेरवा पंचायत के दारीशोल गांव में अभी भी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है इसके अलावा उज्ज्वला योजन से भी कई लोग वंचित हैं पथरी पंचायत के माहौलडांगरी के किसानों को किसान बीमा का लाभ अभी तक नहीं मिल पा रहा है वही चाकुलिया प्रखंड के मटियाबंद पंचायत के घाघरा , सोनाहातु पंचायत के कमलापुर जैसे कई ऐसे इलाके हैं जहां पर बीएसएनएल के टावर ढंग से कार्य नहीं करते हैं जिसके कारण लोगों का संपर्क शहरी क्षेत्र से नहीं हो पता है और वे नारकीय जीवन जीने को विवश है इन सारे मामले पर उपयुक्त ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए इस पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी पूर्व विधायक कुणाल सारंगी को दिया