रांची : झारखंड में कैबिनेट विस्तार के बाद सरकार बड़े पैमाने पर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव करने की तैयारी में है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार कई जिलों के डीसी-एसपी और कई विभागों के सचिव बदले जा सकते हैं। विभागों के बंटवारे के बाद मंत्रियों की पसंद के अनुसार सचिव मिलने की संभावना है। आईएएस. आईपीएस अफसरों के अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर भी बदले जाएंगे। करीब एक दर्जन अधिकारी मंत्रियों के आप्त सचिव भी बनाए जा सकते हैं। हेमंत सोरेन ने चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के दिन 28 नवंबर को डीजीपी, रांची डीसी व देवघर एसपी का तबादला किया था। उस दिन अविनाश कुमार को फिर से सीएम का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2025 से राज्य में मुख्य सचिव रैंक में तीन नए अधिकारियों को प्रोन्नति मिलेगी। इनमें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी व केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत सत्येंद्र सिंह का नाम शामिल हैं।मुख्य सचिव रैंक के कुल 8 पदों के विरुद्ध वर्तमान में बहुत कम ही अधिकारी हैं,अलका तिवारी और अविनाश कुमार। मुख्य सचिव रैंक के छह अधिकारियों के पद रिक्त हैं। लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलचस्प यह है कि अगले साल सचिव रैंक के किसी भी आईएएस अधिकारी को प्रधान सचिव रैंक में प्रोन्नति नहीं मिलेगी। सूत्रों के अनुसार अभी से ही आईएएस आईपीएस ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर अपनी लॉबी और जगह सेट करने में जुट गए हैं। जो बहुत जल्द ही बड़े पैमाने पर आईएएस आईपीएस की ट्रांसफर पोस्टिंग होगें। जिसमे कई जिले के डीसी एसपी सहित सचिवों बदले जाएंगे
Posted inGeneral