
आज रांची पुलिस ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में हत्या के पुराने आरोपी गुड्डू उर्फ मो इमरान को गिरफ्तार कर लिया।दरअसल रांची के डेली मार्केट स्थित टैक्सी स्टैंड में 6 साल पहले गैंगवार में कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शामिल दो अपराधी गुड्डू और शमशेर 6 साल से फरार चल रहे थे। तभी रांची डीएसपी प्रकाश सोय को आज गुप्त सूचना मिली कि गुड्डू और शमशेर रांची के हिंदपीढ़ी में एक बारात में बराती बन कर आया है। जिसकी सूचना डीएसपी ने अपने वरीय अधिकारियों को दी जिसके बाद उनदोनो को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व रांची डीएसपी कर रहे थे वे भी फिल्मी अंदाज में बराती बन कर बरात में शामिल हुए और शातिर अपराधी गुड्डू को धर दबोचा। हालांकि इस छापेमारी में शमशेर भागने में कामयाब रहा। पुलिस गुड्डू को हिरासत में लेकर काफी देर तक पूछताछ की जिसमे उसमे कई अहम राज पुलिस के समक्ष उगले। उसने बताया कि हत्या के बाद वे कोलकाता में रहने लगे और वही से अपनी अपराध की दुनिया का संचालन कर रहे थे