
दिनांक 09.10.2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक -3 के तहत बिरसानगर किफायती आवासीय परियोजना अंतर्गत आवास मेला का आयोजन किया गया ।
जिसमें जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के विशेष पदाधिकारी अरविन्द तिर्की के अध्यक्षता में आवास मेला का आयोजन किया गया । जिसमें नगरीय प्रशासन निदेशालय,रांची से SLTC टाउन प्लानर (PMAY) उषा किरण जारिका भी उपस्थित हुई ।
आवास मेला में 21 लाभको को गृह ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई तथा उनका लोन स्वीकृति पत्र के साथ सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया ।
आवास मेला में केनरा बैंक RAH शाखा के मंडल प्रबंधक श्री अभिरंजन , निकाय के PMAY विशेषज्ञ श्री आलोक नारायण, श्री अंकेश अखौरी, श्री रितेश राज भी उपस्थित हुए।