विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को आज अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अद्भुत शिष्टाचार देखने को मिला जब करीब आधे घंटे तक माइकल जॉन ऑडिटोरियम रणक्षेत्र बना रहा। दरअसल प्रदेश अध्यक्ष चाईबासा और सरायकेला का दौरा कर जमशेदपुर पहुंचे तो वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की जाने लगी। और देखते ही देखते यह नारेबाजी हाथापाई में तब्दील हो गई। कार्यकर्ता आपस मे जमकर लात घुसे चलाने लगे उसके बाद नौबत ऐसी आ गई कि अध्यक्ष साहब को स्टेज छोड़कर भागना पड़ा। बाद में पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष को काफी समझा बुझाकर वापस लाया। दरअसल मंच संचालन और स्टेज में बैठने की होड़ को लेकर कार्यकर्ता आपस में ही उलझ पड़े
Posted inGeneral