पटमदा के बेलटांड निवासी एक छात्र का शव आज कुंए में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के साथ अनुसार मृत बालक 11वीं का छात्र था वह सुबह घर से टयूशन जाने के लिए निकला लेकिन 2 घंटे बाद भी जब घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसकी तलाशी शुरू कर दे तभी घर वालों को सूचना मिली की कुएं में किसी की लाश मिली है घर वाले जब कुएं के पास गए तो देखा की मृत बालक का बैग और चप्पल कुएं के बाहर है और उसका शव कुएं के अंदर है किसी तरह से शव को कुएं के बाहर निकाला गया उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है तथा बैग से छानबीन के बाद एक फोन भी बरामद किया गया है पुलिस को उम्मीद है इस मोबाइल से कुछ अहम जानकारी मिल सकती है।
Posted inUncategorized