मनोहरपुर थाना अंतर्गत धिपा गांव में नौकरी दिलाने के नाम पर मानव तस्करी का मामला सामने आया है यहां देवर भाभी द्वारा गांव की दो युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर बेचने का मामला प्रकाश में आया है जानकारी मिलते ही गांव वालों ने 19 वर्षीय युवक महेश दास और 35 वर्षीय महिला लक्ष्मी दास को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया दोनों देवर भाभी बताये जा रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश दास ने गांव की ही एक नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फसाया और उसे नौकरी के लिए बंगाल ले गया इसके बाद से युवती का कोई अता-पता नहीं है महेश ने बताया कि बंगाल के बाद वह उसे फिर पटना ले गया था जहां वह उसे बेच आया इसके अलावा लक्ष्मी दास ने अपने पति गुड्डू तांती के साथ एक महिला को जबरन अपनी गाड़ी में बैठकर खूंटी से दिल्ली ले जा रही थी महिला किसी तरह से जान बचाकर गांव आई और घटना की पूरी जानकारी दी महिला ने बताया कि गुड्डू जबरन उसे गाड़ी में बिठाकर खूंटी ले गया जहां 2 दिन तक एक कमड़े में उसे बंद करके रखा गया इसके बाद वह किसी तरह से बचकर वहां से निकल गई और बस पकड़ कर वापस गांव आए इसके बाद ग्रामीण उन दोनों देवर भाभी की ताक में लग गए शनिवार को जब दोनों देवर भाभी गांव आए तो ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और इसमें संलिप्त सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है
Posted inUncategorized