नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में मना “विश्व स्वास्थ्य दिवस”, स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ते कदम !”शरीर के लिए स्वास्थ्य का महत्व वैसा ही है जैसे दीपक के लिए तेल” – रविन्द्रनाथ ठाकुर

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में मना “विश्व स्वास्थ्य दिवस”, स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ते कदम !”शरीर के लिए स्वास्थ्य का महत्व वैसा ही है जैसे दीपक के लिए तेल” – रविन्द्रनाथ ठाकुर

Spread the love

07 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह एक दिन हमारे स्वास्थ्य को समर्पित है, जो हमें याद दिलाता है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना कितना आवश्यक है। यदि हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखेंगे, तो हम कोई भी महत्वपूर्ण काम के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाएंगे। कोई भी काम करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से एक व्यक्ति का सजग होगा आवश्यक है और यह तभी मुमकिन है जब हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे।

जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में बड़े ही शानदार तरीके से “विश्व स्वास्थ्य दिवस” का आयोजन किया गया। इस दिवस को और ख़ास बनाने के लिए छात्रों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का थीम “हेल्थी बिगनिंगस होपफुल फ्यूचर्स 2025” था, जिसका मूल उद्देश्य स्वास्थ्य के महत्ता को स्थापित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत रूप से किया गया।  इसके पश्चात विश्वविद्यालय की छात्रों ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया । इसके पश्चात, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रधानाचार्य डॉ के. एन. सिंह और नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के उप प्रधानाचार्य डॉ एन. के. सिन्हा को सम्मानित किया गया। डॉ के. एन. सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “स्वास्थ्य आपकी हमारी कीमती धरोहर है, जितना इसका संचय करेंगे उतना ये आपके आने वाले कल के लिए लाभकारी होगा”।

नेताजी सुभाष विश्विद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने अतिथि गण को संबोधित किया और कहा “हमारा शरीर हमारे लिए बहुत कुछ करता है और हमें उसके प्रति सजग रहना चाहिए, उसका ध्यान रखना चाहिए”।

कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आईटी विभाग के अधिष्ठाता, प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *