निलंबित IAS पूजा सिंघल ने चल दिया गजब का दांव, क्या अब कोर्ट से मिल जाएगी जमानत?

निलंबित IAS पूजा सिंघल ने चल दिया गजब का दांव, क्या अब कोर्ट से मिल जाएगी जमानत?

Spread the love

मनरेगा घोटाले की राशि का मनी लॉन्ड्रिंग करने की आरोपित निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर छह दिसंबर को विस्तृत सुनवाई होगी। मंगलवार को जेल अधीक्षक की ओर से ईडी कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया। उनकी ओर से बताया गया कि पूजा सिंघल 28 माह से जेल में बंद हैं।

पिछली सुनवाई के दौरान ईडी कोर्ट ने मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी थी। पूजा सिंघल की ओर से नए कानून बीएनएस का हवाला देते हुए ईडी कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है।

पूजा सिंघल ने चला गजब का दांव

पूजा सिंघल ने दांव चलते हुए जेल से ही बंदी पत्र स्वयं लिखकर कोर्ट को भेजा है। जिसमें जमानत के लिए बीएनएस की धारा 479 का हवाला दे दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि पूजा सिंघल का यह दांव कोर्ट में टिक पाता है कि नहीं। इस अधिनियम के तहत कोई आरोपित, जिसका पहला अपराध है और उस धारा में होने वाली अधिकतम सजा का एक तिहाई अंडर ट्रायल में काट चुका है तो वह आरोपित जमानत का हकदार होगा। पूजा सिंघल ने इसको लेकर जेल से ही बंदी पत्र लिखकर भेजा है।

पूजा सिंघल के अधिवक्ता ने दी दलील

सुनवाई के दौरान अधिवक्ता ने बताया कि एक्ट के अनुसार उस बंदी पत्र को जेल अधीक्षक के माध्यम से कोर्ट पहुंचना चाहिए था। लेकिन पूजा सिंघल ने स्वयं लिखकर भेज दिया है। पूजा सिंघल को ईडी टीम ने पूछताछ के दौरान 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है।

एक महीने के लिए औपबंधिक जमानत पर बाहर निकली है। पूजा सिंघल पीएमएलए की जिस धारा में आरोपित है उसमें अधिकतम सात साल की सजा का प्रविधान है। इसके अनुसार से वह एक तिहाई सजा काट चुकी है। बता दें कि अगर आरोपित के कारण ट्रायल में देरी हो रही है तो उतनी अवधि घटाने का भी प्रविधान है। ऐसे में अब सबकुछ कोर्ट पर निर्भर करता है।

कौन हैं निलंबित आईएएस पूजा सिंघल? 

पूजा सिंघल झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी हैं।

निलंबन से पहले उनके पास उद्योग सचिव और खान सचिव का प्रभार था। इसके अलावा पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी ) की चेयरमैन भी थीं।

पूजा सिंघल इससे पहले भी बीजेपी की सरकार में कृषि सचिव के पद पर तैनात थीं।

पूजा सिंघल मनरेगा घोटाले के वक्त खूंटी में डीसी पद पर तैनात थीं।

6 मई 2022 को झारखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी ने छापामारी की थी।

पूजा सिंघल के घर से भी कई दस्तावेज और अहम कागजात मिले थे। ईडी की टीम मनरेगा घोटाले के साथ-साथ आइएएस पूजा सिंघल के पूरे कार्यकाल की जांच कर रही है।जिसमें कई जिलों के उपायुक्त के कार्यकाल के वक्त के विवादित मामले भी हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *