
जमशेदपुर : जमशेदपुर में नववर्ष को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, बता दे कि शहर के विभिन्न पिकनिक स्पॉट जिसमें डिमना,हुडको, थीम पार्क सहित जुबली पार्क में देश के कोने-कोने से सैलानीयो का भीड़ उमड़ पड़ता है। वैसे नव वर्ष के लिए 21 दिन बचे हुए हैं, लेकिन जमशेदपुर में सैलानियों का आना आरंभ हो गया है। जिसे लेकर जुबली पार्क में इनकी भीड़ देखी जा रही है, वहीं होटल के कमरे भी बुक होना आरंभ हो गया है। इसे लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बीते दिन सभी डीएसपी, थाना प्रभारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुरक्षा को लेकर किए जा रहे व्यवस्था पर एसएसपी किशोर कौशल ने जानकारी दी की सभी डीएसपी को दिशा निर्देश दिया गया है, कि। उनके क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट और पार्क में पुलिस बल की तैनाती और क्षेत्र में पेट्रोलिंग कड़ी कर दी जाए। वही होटल में सैलानियों के आड़ में अपराधी शरण ना ले इसके लिए होटल संचालकों को आने वाले आगंतुकों की पुरी डिटेल पुलिस को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर होटल की जांच भी की जा रही है। वही एसएसपी ने होटल संचालकों से आग्रह किया है , कि बिना लाइसेंस के मद्यपान की व्यवस्था ना करें ,और ना ही ऊंची आवाज में डीजे और उकसाऊ गाना बजाया जाय, साथ ही इसका उपयोग 10:00 बजे तक ही करने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा ध्वनि एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल जिला पुलिस नव वर्ष के जश्न को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है।