सरायकेला-खरसावाँ अधिक्षक के आदेशानुसार 24 तारिक को नूतनडीह नाहित अंसारी के कपड़ा दुकान के सामने तिरुलडीह चौड़ा सड़क पर थाना सशस्त्र बल के साथ ऐन्टी क्राईम चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चौड़ा की ओर से तिरुलडीह की ओर एक बिना नंबर प्लेट के सफेद रंग के स्प्लेण्डर मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति आ रहा था तथा वह पुलिस को मोटर साईकिल चेकिंग करता देखकर अपनी मोटर साईकिल छोड़कर भागने का कोशिश कर रहा था जिसे सहयोगी पुलिस की टीम के साथ खदेड़कर पकड़ा गया तथा अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम हासिम मोमिन उर्फ नेड़ा, उम्र- 42 वर्ष, पे0- बाबुजान मोमिन, सा०- हुडूमदा, थाना- बाघमुण्डी, जिला- पुरुलिया (प0 बंगाल) बताया। इनके मोटर साईकिल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि इनके मोटर साईकिल के आगे एवं पीछे का नंबर प्लेट नहीं है तब मोटर साईकिल का कागजात माँगने पर इनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया तथा मोटर साईकिल के बारे पूछने पर भी कोई संतुष्टजनक जवाब नहीं दिया। तत्पश्चात उक्त बिना नंबर प्लेट के सफेद रंग के स्पलेण्डर मोटर साईकिल जिसका चेचिस नं०- MBLHAW083KHC00967 को विधिवत जप्त किया गया तथा पकड़ाये व्यक्ति हासिम मोमिन उर्फ नेड़ा, उम्र- 42 वर्ष, पे0- बाबुजान मोमिन, सा०- हुडूमदा, थाना- बाघमुण्डी, जिला- पुरुलिया (प0 बंगाल) को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। अतः जप्त स्पलेण्डर मोटर साईकिल जिसका चेचिस नं0- MBLHAW083KHC00967 एवं गिरफ्तार व्यक्ति हासिम मोमिन उर्फ नेड़ा, उम्र- 42 वर्ष, पे0- बाबुजान मोमिन, सा०- हुडूमदा, थाना- बाघमुण्डी, जिला- पुरुलिया (प0 बंगाल) को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाकर पु०अ०नि० अलम चाँद महतो थाना प्रभारी तिरुलडीह के स्वलिखित ब्यान के आधार पर तिरुलडीह थाना काण्ड सं- 24/2024 दि 24.09.24 धारा-317 (2) BNS प्रतिवेदित की गई तथा गिरफ्तार व्यक्ति हासिम मोमिन उर्फ नेड़ा, उम्र- 42 वर्ष, पे0- बाबुजान मोमिन, सा०- हुडूमदा, थाना- बाघमुण्डी, जिला- पुरुलिया (प0 बंगाल) माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थापन उपरान्त न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है।
Posted inCrime