बीते दिनों टेल्को थाना मे भाजपाइयों के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 2एएसआई और एक आरक्षी चालक को लाइन हाजिर कर दिया है। आपको बता दें कि विगत दिनों भाजपाई एक मामले का आवेदन देने टेल्को थाना गए थे जहाँ किसी बात को लेकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी बकझक हो गई थी जिसके अगले दिन भाजपाइयों ने टेल्को थाना के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था। बाद में एसएसपी किशोर कौशल ने मामले में संज्ञान लेते हुए डीएसपी सुधीर कुमार को जांच के आदेश दिए थे। सुधीर कुमार ने अपनी जांच रिपोर्ट में पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार की बात को सही पाया जिसके बाद किशोर कौशल ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। लाइन हाजिर होने वाले पुलिसकर्मियों में एएसआई संजय राम और नंदलाल पांडेय तथा चालक मनोज गोस्वामी है।
Posted inUncategorized