गुप्त सूचना के आधार पर जमशेदपुर आई रांची की साइबर थाना की पुलिस ने आज घोड़ाबंधा के तेतला गांव से एक साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है पकडाए युवक का नाम 48 वर्षीय इंद्रजीत सिंह है जो टेलीग्राम के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था पुलिस ने इसके पास से एक सिम कार्ड एक लैपटॉप चार पासबुक कर चेक बुक और फोन बरामद किया है इस पर कुल 14 लाख 15407 रुपए के धोखाधड़ी का मामला है। साइबर पुलिस के अनुसार अगस्त 2024 में पकड़े व्यक्ति पर एक मामला दर्ज हुआ था वह विभिन्न टेलीग्राम चैनलों के माध्यम से लोगों से ट्रेडिंग करवाता था वह बिहार झारखंड उड़ीसा उत्तर प्रदेश समेत राजस्थान मध्य प्रदेश हरियाणा समेत कई राज्यों में अपना सिंडिकेट फैला कर रखा था। इसके अलावा साइबर पुलिस ने बताया कि वह टेलीग्राम चैनल के माध्यम से लोगों से संपर्क करता था उन्हें ट्रेडिंग के बहाने झांसे में लेता था और एक लिंक के माध्यम से उनसे पेमेंट मंगवाता था वह लोगों का भरोसा जीतने के लिए उनके अकाउंट में पहले पैसे मुनाफे का पैसा जमा भी करता था। उसके इंडसइंड बैंक अकाउंट में एक दिन में करीब डेढ करोड रुपए जमा हुए थे। सीआईडी ने जब भारत सरकार के साइबर फ्रॉड पोर्टल में उसकी जानकारी ली तो पता चला कि पूरे देश भर में करीब 27 मामले उसके खिलाफ दर्ज किए गए इसके बाद एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार किया गया
Posted inCrime