
बानेश्वर महतो/चांडिल : चांडिल अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के झीमरी में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विख्यात रावण दहन सह झुमुर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 14 अक्टुबर 2024 सोमवार को किया जाएगा।
मेला के त्यारि की जानकारी देते हुए पद्मोलोचन महतो पं स स झिमरी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रसिद्ध रावण दहन मेला का आयोजन झीमरी के सोनाडुंगरी में आयोजित किया जायेगा। जिसमे रावण दहन,आतिशबाजी के साथ में झूमुर संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया है।आयोजित झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमर सम्राट रंजीत महतो, ए.जे. लिपिन,सुनीता राणा, सुरेश कुमार,जुनून रसिकिया ग्रुप,गोपीपुर- मोनोहरपुर,झारखंड के द्वारा झूमर नाच गाना सहित आदिवासी,बंगला पुरुलिया गानों पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा ।
आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो रहेंगे मेले के मुख्य अतिथि
मेले के मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो को आमंत्रित किए गया है। साथ में सम्मानित अतिथि के रुप में झिमरी पंचायत के मुखिया सरस्वती सिंह के साथ झिमरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद्मोलोचन महतो,सुशील मछुआ पूर्व मुखिया प्रतिनिधि,पूर्व उपमुखिया भद्रेश्वर महतो,शिवचरण महतो आजसू पंचायत अध्यक्ष झिमरी उपस्थित रहेंगे।
मेला को लेकर कमिटी के सभी कार्यकता पूरे जोर शोर से त्यारी में जुटे हुए है साथ ही क्षेत्र के दर्शकों में भी मेला को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।इस भव्य आयोजन को देखने के लिए आस पास क्षेत्र के हजारों दर्शक आते है साथ में बंगाल से भी हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहते है।