झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन की सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है लेकिन जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो आजसू को इस बार 11 सीटे मिलने जा रही हैं जिसमे से कोल्हान से कोल्हान इचागढ़ , जुगसलाई समेत रामगढ़ सिल्ली मांडू बड़कागांव लोहरदगा डुमरी गोमिया टुंडी एवं पाकुड़ की सीटे इस बार आजसू की झोली में आ रही है वहीं सरयू राय को लेकर भाजपा और जेडीयू में पेंच फंसा हुआ है। जेडीयू जमशेदपुर पूर्वी से सरयू राय पर दांव खेलना चाह रही है लेकिन भाजपा के आलाकमान और कुछ शीर्ष नेता जमशेदपुर पूर्वी से सरयू राय को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं । भाजपा जदयू को जमशेदपुर पश्चिमी का टिकट देने को राजी है। यदि जदयू इस पर पहल कर लेती है तो लगभग झारखंड के सभी विधानसभा सीटों से एनडीए गठबंधन का बटवारा तय हो जाएगा अब देखना है कि जदयू सरयू राय को लेकर जमशेदपुर पूर्वी की सीट को लेकर अड़े रहती है या भाजपा के आलाकमान जमशेदपुर पश्चिम के लिए जदयू को मना लेते हैं
Posted inGeneral