Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा जिसकी वजह से 8 दिसंबर से रांची समेत राज्य में बादल छाएंगे और राज्य के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं। इस दिन राजधानी समेत आसपास के हिस्सों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है। इससे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आ सकती है। इससे रात का मौसम और सर्द होगा। सुबह में धुंध के साथ कनकनी बढ़ेगी। 9 दिसंबर को राज्य के सभी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। रांची और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम बदलाव का प्रभाव दो दिन तक ही रहेगा। 10 दिसंबर से राज्य में मौसम फिर साफ होगा और ठंड बढ़ेगी।