झारखंड का कुख्यात माफिया अमन साव को पुलिस लाई रायपुर, बिभिन्न मामलों पर होगी पूछताछ

झारखंड का कुख्यात माफिया अमन साव को पुलिस लाई रायपुर, बिभिन्न मामलों पर होगी पूछताछ

Spread the love

तेलीबांधा शूट आउट का मुख्य आरोपी गैंगस्टर झारखंड के कुख्यात माफिया सरगना अमन साव (साहू) को पुलिस रात करीब 1.30 बजे राजधानी रायपुर लेकर पहुंच गई है। गैंगस्टर अमन साव पर झारखंड में तकरीबन सौ मामले चल रहे हैं और पिछले तीन महीने में दो केस रायपुर में रजिस्टर हुए हैं। इनमें बीते अप्रैल में तेलीबांधा स्थित रोड निर्माण ठेका फर्म प्रहलाद राय अग्रवाल (पीआरए) के संचालकों पर असफल हमले के मामले दर्ज है।।गैंगस्टर अमन को इन्हीं केस के सिलसिले में गिरफ्तारी तथा पूछताछ के लिए रायपुर लाया गया है।

रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच छह गाड़ियों के काफिले के साथ लाया गया है। झारखंड एसटीएफ के दर्जनभर से ज्यादा एके-47 तथा इंसास रायफलधारी जवान भी सुरक्षा के लिहाज से साथ में आए हैं। रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम के साथ झारखंड गई थी कि अगर गैंगस्टर अमन को कोर्ट के आदेश पर सौंपा जाता है तो उसे लाने में किसी तरह की गफलत न हो। गैंगस्टर अमन साव को रायपुर की विशेष कोर्ट के आदेश पर रविवार को ही सुबह चाईबासा जेल से निकलवाया गया। अमन साव कुछ दिन पहले तक गिरीडीह जेल में था, लेकिन वहां जेलर को धमकियां मिलने के बाद उसे चाईबासा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। अमन साव पहला बड़ा माफिया है, जिसे रायपुर पुलिस यहां दर्ज केस में पूछताछ और गिरफ्तारी के लिए रायपुर लाई है। आज उसे कोर्ट में पेश कप रिमांड पर लगी। इसी शूट आउट में शामिल साव गैंग के करीब दर्जन भर आरोपी पहले से ही जेल में हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *