जेल से सद्दाम खान चला रहा था ब्राउन शुगर का सिंडिकेट, दो तस्कर गिरफ्तार

जेल से सद्दाम खान चला रहा था ब्राउन शुगर का सिंडिकेट, दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र की मुस्लिम बस्ती, जो ब्राउन शुगर तस्करी का केंद्र बन चुकी है, से पुलिस ने एक बार फिर छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 29.25 ग्राम ब्राउन शुगर, 89,700 रुपये नगद, और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) समीर कुमार सेवइयां ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। मंगलवार को सुबह 6:00 से 9:00 बजे के बीच मुस्लिम बस्ती के एच रोड पर दबिश देकर तस्करी में लिप्त मोहम्मद सारिक और सरताज अंसारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से 29.25 ग्राम (बाजार मूल्य लगभग 6 लाख रुपये), नगद 89,700 रुपये, वनप्लस और विवो के स्मार्टफोन, नोकिया का कीपैड मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है।

जेल से हो रहा था संचालन

जांच में खुलासा हुआ कि दोनों तस्कर, जेल में बंद सद्दाम खान के कहने पर ब्राउन शुगर बेच रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सद्दाम खान जेल से उन्हें कारोबार जारी रखने के लिए धमकियां देता था। गिरफ्तार दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस क्षेत्र को मादक पदार्थों से मुक्त करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छापामारी दल में मुख्य रूप से एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआई रणजीत सिंह, राग कुमार सिंह, जय राज सोनी, राहुल सिंह, एसआई शामा लकड़ा तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *