
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझीटोला बस्ती में रविवार रात घर के पास जुआ खेलने से मना करने पर जुआरियों ने संस्था शनिदेव भक्त मंडली के मुख्य संरक्षक देवव्रत घोष उर्फ देबू घोष पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. आरोप है कि बस्ती के ही कुछ युवकों ने उनपर उस वक्त हमला कर दिया जब उन्होंने उनलोगों को जुआ खेलने से मना किया था. घटना की जानकारी देते हुए देवव्रत घोष ने बताया कि कुछ जुआरी उनके घर के पास सड़क पर ही बैठकर जुआ खेल रहे थे जिसका उन्होंने विरोध किया तो एकजुट होकर सभी ने उनपर हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए. घटना के बाद आदित्यपुर थाना को भी सूचना दी गईमौके पर थाना पीसीआर गाड़ी पहुंचकर जांचपड़ताल की।
.