
जामताड़ा प्रशासन अब साइबर अपराधियों की संपत्ति को जप्त करने के लिए कमर कर चुकी है स्थानीय प्रशासन ने 22 ऐसे करोड़पतियों की सम्पत्ति की सूची ईडी को सौंपी है जो साइबर क्राइम की दुनिया से जुड़े हुए हैं आपको बता दे कि जामताड़ा सायबर फ्रॉड के मामले में पूरे देश भर में बदनाम है। इन लोगों ने देश भर में कई लोगों से फ्रॉड कर अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है पुलिस इन लोगों को पहले भी कई बार गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से ये जमानत पर बाहर आ जाते हैं और बाहर आने के बाद फिर से फ्रॉड का धंधा करने लगते हैं अपनी संपत्ति को छुपाने के लिए यह अपने परिजनों के नाम इस संपत्ति को कर देते है। इसलिए ईडी अब इन संपत्तियों को पता लगाने में भी जुट गई है और इन्हें अपराध से अर्जित संपत्ति के रूप में चिन्हित कर रही है और इनको कब्जे में करने की तैयारी भी शुरू हो गई है