चोरी व छिनतई के मामले में सीतारामडेरा पुलिस ने आज 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए आरोपियों के नाम भुइयांडीह ह्यूम पाइप रोड छायानगर निवासी आकाश सरदार, कुणाल मुंडा, पुराना सीतारामडेरा निवासी रोहित गोराई, सीतारामडेरा निवासी कृष्णा पांड्या और कार्तिक सांडिल है। पुलिस ने छीने गए फोन की भी बरामदगी कर ली है जो आकाश और कुणाल की निशानदेही पर बरामद हुई। आपको बता दे की पीएम मॉल में काम करने वाले प्रशांत कुमार छुट्टी के बाद जब घर जा रहे थे तो इन बदमाशों ने उनसे फोन की छिनतई की थी हालांकि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों को आसानी से पहचान लिया गया। वही चोरी के करने मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ये युवक बाइक चोरी मामले में संलिप्त थे घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि 22 सितंबर की रात सीताराम डेरा स्थित कुआं मैदान के पास से बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर तीन युवक सवार होकर जा रहे थे गश्ती टीम को शक होने पर उन युवकों को रोकाया गया लेकिन युवक भागने का प्रयास करने लगे तो गश्ती टीम ने उन लोगों में से एक रोहित गोराई को धर दबोचा जिसने पूछताछ में चोरी की बात कबूली।पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई बाइक को भी जप्त कर लिया है इन बदमाशों ने यह बाइक पिछले दिनों गोलमुरी केबुल बस्ती से चोरी किया था
Posted inUncategorized