चैम्बर के इनकॉर्पोरेशन डे 28 नवंबर के अवसर पर चैम्बर में होगा समारोह का आयोजन चैम्बर के पंजीकरण के 74 वर्ष पूर्ण कर 75वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में 28 नवंबर को चैम्बर मनायेगा इनकॉर्पोरेशन डे

चैम्बर के इनकॉर्पोरेशन डे 28 नवंबर के अवसर पर चैम्बर में होगा समारोह का आयोजन चैम्बर के पंजीकरण के 74 वर्ष पूर्ण कर 75वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में 28 नवंबर को चैम्बर मनायेगा इनकॉर्पोरेशन डे

Spread the love

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा 28 नवंबर को चैम्बर भवन में इनकॉर्पोरेशन डे के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर व्यापारी एवं उद्यमीगण उपस्थित होकर चैम्बर के कंपनीज एक्ट में पंजीकरण के 74 वर्ष पूर्ण कर 75वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में चैम्बर भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में व्यापारी एवं उद्यमी चैम्बर के इनकॉर्पोरेशन के 74 वर्ष की विकास यात्रा से भी अवगत होंगे। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि 28 नवंबर, 1950 को व्यवसायी एवं उद्यमियों के समस्याओं के निराकरण एवं हित को ध्यान में रखते हुये शहर के कुछ प्रबुद्ध व्यापारियों ने चैम्बर को एक स्थाई आयाम देने के लिये इसका कंपनीज एक्ट में पंजीकरण कराया। आज चैम्बर इनकॉर्पोरेशन के 74 वर्षों की अपनी लंबी विकास यात्रा तय कर यहां तक पहुंचा है और यह जमशेदपुर ही नहीं वरन झारखण्ड राज्य का एक सशक्त व्यापारिक संस्था के रूप में पहचाना जाने लगा है जो व्यापारी हित के इतर सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है। यह सबों के लिये एक हर्ष का भी पल है। जिसे हम अपने सदस्यों के साथ मनाने जा रहे हैं। इसके लिये पूर्व अध्यक्षगणों, व्यापारी एवं उद्यमियों को चैम्बर भवन में आमंत्रित किया गया है कि वे आकर इस गौरवमयी पल के सहभागी बनें।

चैम्बर उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने भी सदस्यों से अपील किया है कि वे इस समारोह में अवश्य उपस्थित हों।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *