बीते दिनों मोहब्बत का एक अजीब किस्सा सुर्खियों में आया है। घटना है मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले का जहाँ एसडीएम साहब के रीडर का दिल आ गया एक शादीसुदा महिला पर। महिला विजयपुर कस्बे के पुरानी जनपद कस्बे के पास स्थित कॉलोनी में अपने पति के साथ रहती थी। सोमवार की रात महिला का पति किसी काम से बाहर गया था तभी मौका देखकर महिला एसडीएम के रीडर को बुला ली और दोनों रंगरेलियां करने लगे। तभी रात के 9 बजे अचानक महिला का पति आ जाता है। उसने दरवाजा खटखटाया परन्तु उसकी पत्नी ने दरवाजा नही खोला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब उसकी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तो उसे शक हुआ। तब उसने बलपूर्वक खिड़की खोला तो अपने पत्नी को रीडर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आगबबूला हो गया। उसने शोर मचाकर आसपड़ोस के लोगो को इकट्ठा कर लिया। हंगाम बढ़ता देख रीडर ने 100 डायल कर पुलिस बुलाया जिसके बाद पुलिस दोनों को सुरक्षित निकालकर थाना ले आई। इस दौरान कुछ लोगो ने रीडर पर हाथ भी साफ कर दिया। लेकिन थाना आने के बाद रीडर के रुतबे और महिला की रजामंदी के कारण उनदोनो पर कोई भी कार्यवाही नही हुई। वही एसडीएम साहब ने भी इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया और कहा कि मुझ इस घटना की कोई भी जानकारी नहीं है
Posted inCrime