गुड़ाबांधा के कल्याण अस्पताल में पूर्व विधायक कुणाल सारंगी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

गुड़ाबांधा के कल्याण अस्पताल में पूर्व विधायक कुणाल सारंगी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

Spread the love

नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुड़ाबांधा के बनमाकड़ी पंचायत के कल्याण अस्पताल में आज पूर्व विधायक कुणाल सारंगी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 568 से अधिक लोगो ने अपना स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच करवा कर इसका लाभ प्राप्त किया। इस शिविर में सहयोगी संस्था के रूप में नम्य स्माइल फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा।

इस शिविर में अत्याधुनिक मशीनों के जरिये लोगो की जांच की गई। और जिन मरीजो को उपचार की ज़रूरत महसूस हुई उन्हें दवाई भी उपलब्ध कराई गई इसके अलावा जिन मरीजो को नेत्र सम्बन्धी समस्या थी उनका मोतियाबिंद का मुफ्त इलाज भी कराया जाएगा। कुणाल सारंगी की इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लोगो को स्वास्थ्य लाभ देना था जो पैसे के आभाव में अपना इलाज नही करवा पा रहे थे। इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्द्धा सुमन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. चितरंजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बैजंती रथ, जनरल फिजिशियन डॉ. एस. नायक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. धनंजय पांडा, और आंखों के डॉक्टर डॉ. अनुभव घोस शामिल थे। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, और हीमोग्लोबिन की जांच की भी व्यवस्था की गई थी। इस शिविर को सफल बनाने में सत्यानंद उपाध्याय, सगिर्ध हुसैन, भगवान कालिंदी, सप्पन सिंह, रामपदा देहरू, आनंद बसुरी, रंजीत शिट, विनय घोष, सुनील पैरा, रामचंद्र कालिंदी, अविराम बैरा, पिंटू घोष, जहरलाल मुंडा, सूरज कुमार, विक्रम सिंह, धवल सेठ, पूर्णेंदु आचार्य, सूर्या राव,गुडू शुक्ला, संतोष कुइला और जयंत ओझा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *