गालूडीह थानांतर्गत पाटमाहुलिया गांव में एक युवक के गले मे रसगुल्ला अटकने से मौत हो गई। यह अजीबोगरीब घटना रविवार को हुई जब पाटमाहुलिया निवासी संजीत सिंह के इकलौते पुत्र 15 वर्षीय रंजीत सिंह रसगुल्ला खा रहा था। परिजनों ने बताया कि रंजित अपने बिस्तर में लेटकर मोबाइल देख रहा था और लेटे लेटे ही रसगुल्ला भी खा रहा था तभी रसगुल्ला उसके गले में अटक गई। रसगुल्ला अटकने के वजह से उसकी सांसे रुक गई। वह उसी स्थिति में भागकर घर के बाहर आया। घर के बाहर उसके चाचा बैठे थे जिन्होंने उसके मुंह से रसगुल्ला निकालने की कोशिश की इस दौरान आधा रसगुल्ला बाहर भी निकल आया। परन्तु सांस रुकने से उसकी स्थिती खराब होते जा रही थी तब आननफानन में उसके घर वाले उसे गालूडीह के निरामय हेल्थ केयर लेकर पहुंचे जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
Posted inGeneral