शहर में गणेश चतुर्थी की धूम के बीच भाजपा नेता सह कोशिश संस्था के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह शहर के अलग अलग जगहों में आयोजित श्री गणेश पूजन महोत्सव में सम्मिलित हुए और पंडाल में स्थापित गजानन के दर्शन-पूजन कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।
शिव शंकर सिंह ने झूला मैदान बॉयज क्लब, सिंह बॉयज क्लब, गोलमुरी में बजरंगी सेना, महाकाल बॉयज क्लब मनिफिट जागृति क्लब, विवेकानंद युवा मंच (बिरसानगर), स्टार बॉयज क्लब (साकची), श्री श्री विनायक बॉयज क्लब ( टेल्को), बप्पा बॉयज क्लब (न्यू बारीडीह), द क्लब ऑफ रजक रॉकर्स, श्री श्री मिथिला गणेश पूजा कमिटी, द क्लब रजक रॉकर्स भालूबासा के पूजा पंडाल के अलावा कई और पूजा पंडालों का भ्रमण किए। इस दौरान, शिव शंकर सिंह ने आयोजकों/पूजा कमेटी के पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया।
शिव शंकर सिंह ने गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा “गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आज हर एक व्यक्ति की आस्था और भक्ति में नया उत्साह भर रहा है। विघ्नहर्ता शुभता प्रदाता श्री गणेश जी की कृपा सभी पर सदैव बनी रही।”