जमशेदपुर के सिदगोड़ा थानाक्षेत्र के सिदगोड़ा 10 नम्बर बस्ती में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बतायाजा रहा है कि गणेश पूजा के चंदा काटने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए और डंडे, चपड़ और पत्थर से मारकर एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना में अविनाश पांडेय, राज, विकास कुमार, सत्यम कुमार रणदीप सिंह इत्यादि घायल हो गए। घायलों के अनुसार उनपर दूसरे पक्ष के तरफ से ईंट, हरवे, चपड़ से हमला किया गया है। हमला करने वालो में शुभम, सचिन, रोहित समेत 15-20 युवक शामिल थे। घायलों ने बताया की सभी चन्दा काटने बस्ती में गए थे वही विवाद हो गया जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उनपर हमला कर दिया
Posted inUncategorized