आदित्यपुर के आर आई टी मोड़ स्थित गंगोत्री नर्सिंग केयर में आज एक ऐसी महिला का सफल ऑपरेशन हुआ जो बीते 5 वर्षों से बच्चेदानी की बीमारी से ग्रसित थी हॉस्पिटल के संचालक डॉ जी एन दास ने जानकारी देते हुए बताया कि हरहरगुट्टू निवासी सुनीता नामक बीते 5 वर्षो से बच्चेदानी की समस्या से जूझ रही थीं। महिला ने कई जगह इलाज भी करवाया परन्तु स्थिति जस की तस ही बनी रही। इसके बाद महिला 20 सितम्बर को गंगोत्री नर्सिंग केयर आई जहाँ चिकित्सको ने उसे बताया कि उसके बच्चेदानी में 4 किलो का फाइब्रॉयड है जिसे ऑपरेशन कर के निकालना होगा इसके बाद अनुभवि चिकित्सकों की टीम ने महिला का सफल आपरेशन कर फाइब्रॉइड निकाला। फिलहाल महिला की स्थिति पहले से काफी अच्छी है।
Posted inUncategorized